श्रावण मास मेला को लेकर मारकंडेय महादेव धाम में अधिकारियों की हुई बैठक,व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के चौबेपुर में श्रावण मास में एक माह तक चलने वाले मेले को लेकर बुधवार को कैथी स्थित प्राचीन शिवधाम मारकंडेय महादेव मंदिर परिसर में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह, एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह, सीओ सैदपुर अनिल, जिला पंचायत प्रतिनिधि अभय, विद्युत विभाग के जेई व एसडीओ अजित, पंचायत विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
श्रावण मास में संभावित भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा, साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था, ट्रैफिक नियंत्रण और दर्शन व्यवस्था को लेकर सभी विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।अधिकारियों ने मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। विशेष रूप से सफाई कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने, भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, तथा वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए।मंदिर प्रबंधन समिति के साथ समन्वय बनाकर सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों को प्रभावी ढंग से लागू करने की बात कही गई। बैठक में श्रावण मास के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए अधिकारीगण पूरी तरह सतर्क दिखे।स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मंदिर में दर्शन के दौरान प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्गों और नियमों का पालन करें ताकि सभी को सुरक्षित एवं सुगम दर्शन का लाभ मिल सके।

इसे भी पढ़े -  राष्ट्रीय युवा दिवस पर बरेका में बास्केटबॉल मैच का आयोजन: "टीबी मुक्त भारत जन सहभागिता अभियान" को मिला समर्थन