


राजातालाब।मतदाता दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी में शनिवार को प्रचार प्रोफेसर डॉक्टर संतोष सिंह के मार्गदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ आनंद सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित एकदिवसीय शिविर के दौरान महाविद्यालय परिसर में सत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ लिया गया। उसके उपरांत महाविद्यालय परिसर से बच्चों द्वारा मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई जो मतदाता संबंधी नारा लगाते हुए नरसड़ा गांव में पहुंचकर गांव वालों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए पुनः महाविद्यालय पर आकर रैली का समापन हुआ। विद्यालय परिसर में सभी स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। इस दौरान महाविद्यालय के सभी अध्यापक गण उपस्थित रहे।
