RS Shivmurti

” शीतलाष्टमी पर रोगों के समूल नाश की कामना से नमामि गंगे ने उतारी सिद्ध पीठ माता शीतला की आरती “

खबर को शेयर करे

” शीतलाष्टमी पर जगाई स्वच्छता की अलख, की गई गंगा तट की सफाई “

रोगों का निवारण करने वाली माता शीतला के शीतलाष्टमी ( बसिऔरा ) के पावन पर्व मंगलवार को नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट स्थित सिद्धपीठ माता शीतला की आरती उतारी । माता शीतला को भोग- प्रसाद अर्पित कर रोगों के समूल नाश के लिए याचना की । बच्चों के दिर्घायु और आरोग्य जीवन के लिए गुहार लगाई गई । दशाश्वमेध घाट पर शीतला पूजन के लिए उपस्थित लोगों को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया गया । माता शीतला मंदिर के आसपास पड़े निर्माल्य की सफाई करके स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई । नमामि गंगे टीम ने गंगा तट और शीतला मंदिर प्रांगण में इधर-उधर बिखरे पड़े पॉलिथीन को समेटकर कूड़ेदान में डाला । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मां शीतला रोगों का निवारण करने वाली देवी के रूप में जानी जाती हैं । मां के हाथों में कलश, सूप, झाड़ू और नीम के पत्ते सफाई के सूचक हैं । मां शीतला हमें सफाई की प्रेरणा देती हैं । रोगों का निवारण करने वाली माता शीतला की आरती हमने समस्त रोगों के समूल नाश के लिए की है । आयोजन में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजक सरिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजक बीना गुप्ता, पंकज अग्रहरि, सुमन मिश्रा आदि शामिल रहे । साभार

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मोदी व मंत्रिमंडल के सहयोगी वैक्सिनेशन का प्रमाणपत्र सार्वजनिक करें-अजय राय
Jamuna college
Aditya