RS Shivmurti

अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम का बड़ा एक्शन, कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजया नगर मार्केट में 18 दुकानें सील

खबर को शेयर करे

वाराणसी। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने गुरुवार को कैंट रेलवे स्टेशन के सामने विजय नगर मार्केट में 18 दुकानों को सील किया। जिसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

RS Shivmurti

बताया जा रहा है कि कैंट स्टेशन के सामने अवैध रूप से कई दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रहा था। इन्हें नगर निगम की ओर से पहले भी नोटिस दिया जा चुका था। बावजूद इसके उन लोगों ने अपने अतिक्रमण ध्वस्त नहीं किए। जिसके बाद नगर निगम ने एक्शन लेते हुए 18 दुकानों को सील किया।

दुकानदारों पर आरोप है कि दुकानदार दुकान के ऊपर अवैध निर्माण करा कर गेस्ट हाउस का संचालन करते थे। फ़िलहाल दुकानदारों ने अपने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम अधिकारियों से दो महीने की मोहलत मांगी है।

इसे भी पढ़े -  मारकंडेय महादेव धाम, कैथी में 10 से 12 फरवरी तक तीन दिवसीय मारकंडेय महादेव महोत्सव अंतर्गत "श्री राम शिवोत्सव" कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन
Jamuna college
Aditya