बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में नगर निगम का चौतरफा राहत अभियान जारी
संक्रामक रोगों से बचाव सर्वोच्च प्राथमिकता-नगर आयुक्त
वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देशानुसार नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देशन में नगर निगम द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में चलाये जा रहे सफाई अभियान युद्धस्तर पर जारी है। नगर निगम के सभी बड़े अधिकारी राहत कार्य एवं किए जा रहे सफाई कार्य का अनवरत निरीक्षण कर रहे हैं।बाढ़ का पानी कम होने के बाद सुजाबाद डोमरी से लेकर सामने घाट तक नगर निगम की टीम के द्वारा सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है। नगर निगम की टीम द्वारा नगर आयुक्त के निर्देशन में सुजाबाद डोमरी में पानी का जल स्तर कम होने के बाद तत्काल सिल्ट साफ कराते हुये इन क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड, चूने, ब्लीचिंग पाउडर तथा फागिंग कराया गया। सुजाबाद डोमरी में राहत व सफाई के बाद सुभाष चंद्र बोस अम्बेडकर हर्ष विद्यालय आलिया गार्डेन में रह रहे क्षेत्रीय नागरिक अपने घरों में लौट गये हैं। वहीं दूसरी टीम के द्वारा कोनिया वार्ड में तथा कोनिया रोड पर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने पर सोडियम हाइपो क्लोराइड, चूने, ब्लीचिंग पाउडर तथा फागिंग कराया गया। नगर में प्रमुख स्थान शीतला घाट पर जमे मिट्टी का सफाई में नगर निगम द्वारा पूरी ताकत लगा कर मिट्टी का सफाई करायी जा रही है। रामेश्वर मठ, सोनकर बस्ती, आदि क्षेत्रों में कूड़े के निस्तारण के बाद उन स्थानों पर तत्काल ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा बताया गया कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पानी का स्तर कम होने पर इन क्षेत्रों में बेहतर सफाई जारी रहेगी। जब तक सभी क्षेत्रों में सफाई अभियान पूर्ण नही होता है, तब तक नगर निगम लगातार 24 घंटे सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव जारी रखेगा। नगर आयुक्त ने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

