RS Shivmurti

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक आहूत की गयी

खबर को शेयर करे

सफाई, पेयजल, सीवरेज तथा डोर टू डोर कूड़ा उठान पर लगातार कार्य करने हेतु निर्देशित किया

RS Shivmurti

क्षेत्रीय पार्षदों से संवाद बढ़ाते हुए सफाई के समय उनको साथ रखने हेतु निर्देशित किया

सभी अधिकारियों को सुबह 6 से 9 बजे तक टीम बनाकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया

एक सप्ताह तक पूरे शहर में लगातार सफाई अभियान चलाएं जिसकी समीक्षा 3 जुलाई को मंडलायुक्त द्वारा की जायेगी

रात्रि कालीन सफाई पर लगातार कार्य करने हेतु भी निर्देशित

वाराणसी। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में नगर निगम की बैठक आयोजित हुई जिसमें मंडलायुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था पर नगर निगम के अधिकारियों के पेंच कसते हुए सफाई, पेयजल तथा सीवरेज पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी जोनल अधिकारियों को विभिन्न दिशानिर्देश जारी किये जिसमें-

●अपने जोन में सफाई की उचित व्यवस्था कराने
●सफाईकर्मी की उपस्थिति देखने
●खराब स्ट्रीट लाइट बदलने
●कंस्ट्रक्शन के कार्यों को देखने
●खाली प्लाटों में फेंके गये कूड़े को उठाने
●क्षेत्रीय पार्षदों से संवाद बढ़ाते हुए सफाई के समय उनको साथ रखने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने वार्ड वार कूड़े के डंपिंग पॉइन्ट को चिन्हित करते हुए उनकी रेगुलर सफाई, कूड़ा गाड़ी की पहुंच भी सुनिश्चत करने हेतु निर्देशित किया। सार्वजनिक परिसरों, प्रतिष्ठानों, सब्जी मंडियों पर लगातार सफाई कराने तथा वहाँ जमे कूड़े के ढेरों को हटाने हेतु भी निर्देशित किया। छोटे-छोटे टूटे-फूटे कार्यों को तत्काल प्रभाव से दुरुस्त कराने तथा मैनहोल के ढक्कन को भी ढकने, ज़मी सिल्ट को तुरंत हटाने का भी निर्देश बैठक में दिया गया। उन्होंने पार्कों पर सुबह सफाईकर्मी लगाकर सफाई कराने हेतु निर्देशित किया ताकि लोगों के टहलने से पहले पार्क साफ रहें तथा पार्कों में लगे कूड़े के ढेरों को हटाने हेतु भी कहा। उन्होंने नगर निगम को प्रणाली में सुधार करने तथा जवाबदेही तय करने को भी निर्देशित किया। सभी वार्डों में खाली प्लाटों में फेंके गये कूड़े को उठाने, सड़कों तथा अन्य जगहों पर जल जमाव को चिन्हित करते हुए उनकी वार्ड वार रिपोर्ट तैयार करने तथा उनके दीर्घकालिक समाधान पर कार्य करने हेतु भी निर्देशित किया। सभी अधिकारियों को सुबह 6 से 9 बजे तक टीम बनाकर विभिन्न स्थानों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया ताकि सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके।

इसे भी पढ़े -  श्रद्धालुओं से भरा कैंटर अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया

अगले एक सप्ताह तक पूरे शहर में लगातार सफाई अभियान चलाएं जिसकी समीक्षा 3 जुलाई को मंडलायुक्त द्वारा स्वतः की जायेगी। मंडलायुक्त द्वारा कहा गया कि अगले सप्ताह से उनके द्वारा व विभिन्न अधिकारियों द्वारा रेगुलर मॉनिटरिंग की जायेगी तथा कमी मिलने पर कार्रवाई भी की जायेगी।

बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त तथा जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।

Jamuna college
Aditya