वाराणसी। नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा द्वारा मणिकर्णिका घाट पर चल रहे सौंदर्यीकरण/ डेवलपमेंट एरिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न निर्देश दिए गए:-
- कुछ दुकानदारों द्वारा घाटों पर अवैध रूप से दुकान लगाकर अतिक्रमण किए गए हैं जिन्हें अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- घाट पर सौंदयीकरण/डेवलपमेंट एरिया में जो मलबा पड़े हैं का निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- घाट पर डेवलपमेंट एरिया को बैरिकेड कर सौंदर्यीकरण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
4. इसी क्रम में दशाश्वमेध घाट के साफ – सफाई आदि का निरीक्षण किया गया।
- घाटों पर उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था रखे जाने एवम् घाटों पर लगे डस्टबिन में पड़े कूड़े को भी समय-समय पर निस्तारित किए जाने के निर्देश दिए गए जिससे डस्टबिन से कूड़ा ओवरफ्लो ना हो।
- दशाश्वमेध घाट के सीढ़ियों के इधर उधर पान के पिच से गंदे हैं को साफ कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- दशाश्वमेध घाट के सीढ़ियों के पत्थर जहां कहीं भी डैमेज हो उन्हें ठीक कराए जाने के निर्देश दिए गए।
- दशाश्वमेध घाट पर पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का गंगा आरती देखने आते हैं काफी मात्रा में भीड़ रहता है उक्त के संदर्भ में सभी स्ट्रीट लाइट पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
5. इसी क्रम में रविंद्रपुरी में सीवर लाइन के कार्यों का भी जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान:-
- श्री दुष्यंत कुमार मौर्य, अपर नगर आयुक्त
- श्री राजीव कुमार राय, अपर नगर आयुक्त
- मुख्य अभियंता एवम् संबंधित अवर अधियांता
- नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवम् संबंधित सफाई निरीक्षक
- महाप्रबंधक (जलकल)
- श्री अजय सक्सेना, अधिशासी अभियन्ता (मार्ग प्रकाश) एवम् सम्बन्धित अवर अभियंता
- जोनल अधिकारी (दशाश्वमेध/कोतवाली/भेलूपुर)
- श्री एस.के. रंजन, प्रोजेक्ट मैनेजर/अधिशासी अभियंता, जलनिगम
- श्री अमरीश मिश्रा, प्रोजेक्ट हेड ब्रिजटेक इंफ्राविजन प्राइवेट लिमिटेडमौके पर मौजूद थे।