RS Shivmurti

नगर आयुक्त ने केबिल आपरेटरों के साथ की बैठक, तारों के लिये पोलो की अलग होगी डिजाइन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

नगर आयुक्त ने केबिल आपरेटरों के साथ की बैठक, तारों के लिये पोलो की अलग होगी डिजाइन

RS Shivmurti

नगर आयुक्त श्री अक्षत वर्मा ने आज स्मार्ट सिटी कार्यालय मंे शहर के विभिन्न डिश केबिल व इण्टरनेट प्रदाताओं के साथ बैठक किया गया। नगर आयुक्त के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रथम चरण में शहर के मुख्य मार्गाें/सड़कों पर लगे हुए टेलीफोन के पोलो को कटवाकर उनके स्थान पर नये डिजाईन के पोल अधिष्ठापित किये जायें, जिनपर सुव्यवस्थित ठंग से डिस्क केबल व इण्टरनेट के केबिलों/तारों को लगाया जायें, जिससे डिस्क केबिल और इण्टरनेट के तारों के बंच को एक केबल बाॅक्स के अन्दर सुव्यवस्थित ठंग से रखा जायें, जिससे शहर की सुन्दरता बनी रहें। नगर आयुक्त के द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि यदि कोई बेबिल आपरेटर अंडर ग्राउंड केबल डक्ट डालना चाहता है तो स्मार्ट सिटी के अन्डर ग्राउंड केबल डक्ट के स्पेस के बारे में वार्ता कर ली जाय। साथ ही पोल की डिजाईन इस प्रकार से बनायी जाये कि भविष्य में भूकम्प/लोड या अतिरिक्त तारों का बोझ/भार भी सहन कर लें, जिससे कि पोल बैण्ड न हो एवं केबिल बाॅक्स की क्पेब जमीन से 02 फिट ऊपर रखी जायें जिससे बाढ़ या जल-भराव की स्थिति में बाक्स ना डूबें। चैराहों पर सड़क क्रास करते समय पोल की ऊँचाई इतनी रखी जायें कि ओवर लोड ट्रक/वाहनों के आवागमन में कोई अवरोध उत्पन्न ना हों। पोल व केबल डिस्क का डिजाइन का माॅडल 07 दिनों में बनाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि जो केबल आॅपरेटर इन पोलो के अतिरिक्त केबिल को डालेंगे या बंचिंग नहीं करेंगे। उन केबल आॅपरेटरों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। नये डिस्क के पोल व केबिल बाॅक्स को लगाने के लिए सभी केबिल आॅपरेटरों का नगर निगम के साथ अनुबन्ध किया जायेगा, जिसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में अधिशासी अभियन्ता (वि0याॅ0) श्री अजय कुमार सक्सेना, स्मार्ट सिटी के आई0टी0 आफिसर श्री राहुल तिवारी, जियो के मुख्य प्रबंधक श्री सौरभी ंिसंह, श्री अनिल सिंह, श्री मनीष सिंह, एअरटेल के डी0जी0एम0 श्री अभिषेक तिवारी, श्री राजेश पाल सिंह, एक्सिक्यूटिव ब्राड बैण्ड, डेन काशी, सिटी चैनल के प्रतिनिधि इत्सादि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  दिल्ली- किसानों का अपनी मांगों को लेकर 'दिल्ली कूच' आज

Jamuna college
Aditya