RS Shivmurti

सांसद खेलकूद जोन स्तरीय प्रतियोगिता 2024 का हुआ शुभारंभ

खबर को शेयर करे

21 नवंबर तक जोन स्तरीय प्रतियोगिता होगी


RS Shivmurti

वरूणा पार जोन में महापौर अशोक तिवारी, आदमपुर एवं कोतवाली जोन में विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी तथा भेलूपुर एवं दशाश्वमेध जोन में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया शुभारं


ऑनलाइन पंजीकरण 23 सितंबर से कराया गया था


 वाराणसी 18 नवंबर। काशी सांसद खेलकूद जोन स्तरीय प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ सोमवार 18 नवंबर को किया गया। जोन स्तरीय कार्यक्रम 21 नवंबर तक चलेगा। वरूणा पार जोन के अंतर्गत यू पी कॉलेज में हुए कार्यक्रम में महापौर अशोक तिवारी, आदमपुर जोन का कमलाकर चौबे आदर्श इंटर कॉलेज एवं कोतवाली जोन का डीएवी इंटर कॉलेज में विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी तथा भेलूपुर जोन का सीएचएस बॉयज स्कूल एवं सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज एवं दशाश्वमेध जोन का जय नारायण इंटर कॉलेज रामपुरा में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेलकूद कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सम्मान पत्र भी वितरित किया गया।

महापौर अशोक तिवारी ने कहा कि काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता खिलाड़ियों को बेहतर अवसर और सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से न केवल स्थानिक खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल रहा है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की दिशा में भी उन्हें सहायता मिलेगी।
विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए यह बहुत आवश्यक है कि वहां खेलों का विकास हो। वहां खेल और खिलाड़ियों को फलने फूलने का अवसर मिले लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना हारने के बाद फिर से प्रयास करना टीम के साथ जुड़कर आगे बढ़ना व्यक्तित्व विकास की सारी भावनाएं खेलों के माध्यम से सहज तरीके से युवाओं में विकसित होती है।
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि खेल लोगों के जीवन में प्रतिस्पर्धा करने की जज्बा पैदा करता है। एशिया से लेकर ओलंपिक तक देश के खिलाड़ियों ने विश्व में कितनी बार रचा है क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम ने दूसरे टीमों को धूल चटा दी देश के युवा बालक बालिका महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं खेलों में आकर प्रतिभाएं विकास कर रही हैं।
जोन स्तरीय हुए कार्यक्रमों के महानगर संयोजक भाजपा उपाध्यक्ष मधुकर चित्रांश ने युवाओं को देश की तरक्की में अपना योगदान किए जाने हेतु संकल्प दिलाते हुए उनका आह्वान किया।
महानगर मीडिया प्रभारी किशोर कुमार सेठ के अनुसार काशी सांसद प्रतियोगिता 2024 के महानगर संयोजक महामंत्री जगदीश त्रिपाठी एवं 21 नवंबर तक चलने वाले खेलकूद प्रतियोगिता महानगर संयोजक मधुकर चित्रांश, अशोक पटेल, आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक मिश्रा, जेपी सिंह, अरविंद सिंह, डॉ हरिकेसरी, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, गोपाल जी गुप्ता, दशाश्वमेध जोन में संयोजक रजत जयसवाल सहसंयोजक विवेक सिंह सोनू, वरूणापार जोन में संयोजक मनोज सोनकर सहसंयोजक सचिन सोनकर, भेलूपुर जोन में संयोजक सोमनाथ मौर्य सह संयोजक मिठाई लाल यादव, आदमपुर जोन में संयोजक संदीप चौरसिया तथा कोतवाली जोन में संयोजक योगेश सिंह पिंकू सह संयोजक जय विश्वकर्मा, सभी मंडल अध्यक्ष, पाषर्दगण आदि के संयोजन में प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है।
भवदीय
किशोर कुमार सेठ
महानगर मीडिया प्रभारी
भाजपा वाराणसी।

इसे भी पढ़े -  रोहित शर्मा ने विराट कोहली के बाद किया टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान
Jamuna college
Aditya