RS Shivmurti

मुरादाबाद डीएम की पत्नी का नकदी-जेवर से भरा बैग गायब, दिल्ली से एयर इंडिया फ्लाइट से जा रही थी हैदाराबाद!

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी हवाई अड्डे पर मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह का बैग गायब कर दिया गया। बैग में नकदी और जेवर समेत करीब 15 लाख रुपये का सामान था। मंजू सिंह एयरपोर्ट से हैदराबाद के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार हुई थीं। गेट पर चेकिंग में कर्मचारियों ने बैग लेकर एक रसीद देकर कहा था कि हैदराबाद पहुंचने पर बैग मिल जाएगा लेकिन गंतव्य पर पहुंचने के बाद उन्हें बैग नहीं दिया गया।

RS Shivmurti

उन्होंने सिविल लाइंस थाने में एयर इंडिया कंपनी और एयरपोर्ट के कर्मचारी व अधिकारियों पर धोखाधड़ी और गबन में केस दर्ज कराया है।

इसे भी पढ़े -  मडुवाडीह थाने से कुछ दूरी पर स्थित विद्यालय में 1 लाख 5 हजार की चोरी
Jamuna college
Aditya