magbo system

मोहनलालगंज पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर चार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया

मोहनलालगंज पुलिस ने दो शातिर चोरों को पकड़कर चार चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरों के पास से शौर्य ऊर्जा पैनल और एक ट्राली समेत अन्य सामान बरामद किया। इन चोरियों में एक पूर्व सपा विधायक की जगह से शौर्य ऊर्जा पैनल की चोरी और डीसीएम और ट्रैक्टर-ट्राली की चोरी की घटनाएं शामिल थीं।

इनमें से एक घटना में पुरसेनी से चुराए गए ट्रैक्टर-ट्राली को बेचने जा रहे एक चोर की ट्रैक्टर पलटने से फतेहपुर जनपद में मौत हो गई थी। पुलिस अब फरार अन्य साथियों और डीसीएम की तलाश में जुटी है।

एडीसीपी शंशाक सिंह के मार्गदर्शन और इंस्पेक्टर आलोक राव के नेतृत्व में क्राइम और पुलिस की संयुक्त टीमों ने इन चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया। पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। चोरों के पकड़े जाने से पुलिस को चोरी के अन्य मामलों को सुलझाने में भी सहायता मिल सकती है।

खबर को शेयर करे