RS Shivmurti

मोदी देंगे 14 हजार करोड़ से अधिक की सौगात

खबर को शेयर करे

10 हजार 972 करोड़ से 23 परियोजनाएं लोकार्पित होंगी, 13 प्रोजेक्ट का होगा शिलान्यास, लागत 3344 करोड़ रुपये
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
~~~~~~
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में दो दिवसीय प्रवास के तहत 23 फरवरी को करखियांव (पिंडरा) से 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने लोकार्पण व शिलान्यास के लिए प्रस्तावित परियोजनाओं पर शनिवार को मुहर लगा दी। इसके बाद जिला प्रशासन ने परियोजनाओं का ब्योरा जारी किया।
प्रधानमंत्री करखियांव में प्रस्तावित जनसभा के दौरान चार राष्ट्रीय राजमार्गों पर चार व छह लेन सड़क चौड़ीकरण, अमूल प्लांट, निफ्ट, मेडिकल कॉलेज सहित 36 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। उनके हाथों 10972 करोड़ की लागत वाली 23 परियोजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ की लागत वाली 13 परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा कि परियोजनाओं के लोकार्पण की शत-प्रतिशत तैयारी हो चुकी है।

RS Shivmurti

बनास डेरी के चेयरमैन ने देखी तैयारी बनास डेरी संकुल के चेयरमैन व गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी शनिवार को करखियांव स्थित अमूल प्लांट पहुंचे। उन्होंने यहां की तैयारियां जानी। शंकर भई चौधरी अमूल प्लांट के लोकार्पण के मौके पर पीएम मोदी के साथ मंच पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने दोपहर में जनसभा स्थल का जायजा लिया। अलग-अलग भागों में जाकर व्यवस्थाएं देखी।

● राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 233 घाघरा ब्रिज-वाराणसी खंड के पैकेज-2 के चार लेन चौड़ीकरण का कार्य -3191 करोड़

● राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 56 सुल्तानपुर- वाराणसी खंड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण-2935 करोड़

● राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 19 के वाराणसी-कर्मनाशा सेतु खंड के बीच में छह लेन चौड़ीकरण-2143 करोड़

इसे भी पढ़े -  चोलापुर में 2 भाइयों पर जानलेवा हमला: दोनों गंभीर रूप से घायल

● राष्ट्रीय राजमार्ग सं. 35 वाराणसी-हनुमना खंड के पैकेज-1 के चार लेन चौड़ीकरण-1248 करोड़

● बनास काशी संकुल औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की दुग्ध प्रसंस्करण इकाई-622 करोड़

● हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का निर्माण-214.37 करोड़

● एनटीपीसी की ओर से 600 टीपीडी अपशिष्ट से चारकोल बनाने वाला हरित कोयला संयंत्र-200 करोड़

● वाराणसी शहर के सिस वरुणा क्षेत्र में वाटर सप्लाई स्कीम प्रायरिटी-1 का सुदृढीकरण-108.53 करोड़

● सिगरा खेल स्टेडियम फेज-1 का निर्माण-93.02 करोड़

● पंचक्रोसी परिक्रमा यात्रा के पांच पड़ाव कन्दवा, भीमचंडी, रामेश्वर, शिवपुर एवं कपिलधारा का पर्यटन विकास-39.22 करोड़

● बाबतपुर रेलवे स्टेशन के पास दो लेन आरओबी-35.10 करोड़

● संत रविदास मंदिर सीर गोवर्धनपुर के निकट आध्यात्मिक पर्यटन विकास -32.72 करोड़

● वाराणसी में 10 धार्मिक यात्राओं के लिए पावन पथ का पर्यटन विकास-24.35 करोड़

● वाराणसी व अयोध्या में भारतीय अन्तरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से इलेक्ट्रिक कैटामरैन नौकाओं का शुभारंभ-36 करोड़

● जगतपुर में सिल्क कपड़ा प्रिंटिंग के लिए सामान्य सुविधा केंद्र -9.74 करोड़

● सीवेज पम्पिंग स्टेशन व एसटीपी पर स्काडा ऑटोमेशन व ऑनलाइन एफ्लुएंट मॉनिटरिंग सिस्टम का निर्माण-9.64 करोड़

● एग्रो पार्क करखियांव में सड़क निर्माण व लाइटिंग-6.38 करोड़

● गंगापुर और रमचंदीपुर में गंगा पर बाढ़ सुरक्षा निर्माण-6.28 करोड़

● विभिन्न गंगा घाटों पर सात चैजिंग रूम फ्लोटिंग जेट्टी-5.60 करोड़

● जिला शूटिंग रेंज का निर्माण-5.04 करोड़

● शहर के विभिन्न मार्गों पर वीडीए का लाइटिंग कार्य-3.00 करोड़

● पीएचसी उदयपुर, शिवपुर में आवासीय भवनों का निर्माण-2.06 करोड़

● विभिन्न घाटों पर चार कम्युनिटी जेटी की स्थापना-1.95 करोड़

इसे भी पढ़े -  हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का वाहक है 'मोदी जी की गारंटी वैन': मुख्यमंत्री

पिंडरा- करखियांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित जनसभा के लिए 10 लाख वर्ग फीट में मंच-पंडाल तैयार हो रहा है। इसमें 40 गुणे 80 फीट में मंच तैयार होगा। 60 फिट का डी-एरिया बनेगा। सभास्थल पर 32 ब्लॉक में किसानों व कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था होगी। 25 हजार वीआईपी कुर्सियां लगेंगी। दूर तक बैठे लोगों के लिए 25 एलईडी टीवी लगेंगी।
सीपी मुथा अशोक जैन व डीएम एस. राजलिंगम शनिवार को तैयारियां जांचने करखियांव पहुंचे। उन्होंने प्रभारी अधिकारी व अमूल प्लांट प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद तैयारियों पर संतोष जताया। सुबह 11 बजे पहुचे सीपी व डीएम ने मंच, डी एरिया, किसानों के लिए बनने वाले ब्लॉक को देखा। उन्होंने मंच की ऊंचाई और मजबूती को परखा। अधिकारीद्वय ने मंच तक बनने वाली सड़क की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।
आधे घंटे तक रुट चार्ट व सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की। अमूल के उद्घाटन के बाद निर्माणाधीन भेल परिसर में पहुंचने में लगने वाले समय का आकलन किया। उन्होंने अमूल प्लांट के मैनेजर अमरमणि मिश्रा व भेल के जीएम रमणीक सरबही से तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया। भेल के जीएम रमणीक सरबही ने बताया कि मंच के ठीक पीछे प्रदर्शनी लगेगी।

इनका होगा शिलान्यास

● भारत माला परियोजना के वाराणसी-रांची-कोलकाता एक्सप्रेस-वे अंतर्गत छह लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण-1317 करोड़

● करखियांव में भेल के एडवांस्ड रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण-1149 करोड़

● बड़ालालपुर में निफ्ट के नए परिसर की स्थापना-432.75 करोड़

● पांडेयपुर मानसिक अस्पताल परिसर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण-150 करोड़

इसे भी पढ़े -  नगर विकास मंत्री ए0के0 शर्मा ने नगर निगम वाराणसी के कार्यों की समीक्षा की

● बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑफ एजिंग का निर्माण-147.39 करोड़

● सीर गोवर्धनपुर में संत रविदास पार्क व संग्रहालय का निर्माण-62.54 करोड़

● वाराणसी, मथुरा और प्रयागराज में 13 सामुदायिक जेट्टी की स्थापना-20.48 करोड़

● रमना में परमाणु ऊर्जा विभाग के कॉमन बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण फैसिलिटी का निर्माण-17.50 करोड़

● एनसीएल की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में 20 सामुदायिक भवनों का निर्माण-13 करोड़

● भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से बलिया में त्वरित पांटून ओपनिंग तंत्र-11.11 करोड़

● अमृत 2.0 के तहत शहर के चार तालाबों का कायाकल्प-8.69 करोड़

● नगर में 20 पार्कों का पुनर्विकास व सुंदरीकरण-7.85 करोड़

● शहर के लिए 3-डी डिजीटल विन मैप, डाटाबेस की डिजाइन व विकास कार्य-6.76 करोड़

Jamuna college
Aditya