वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के चाँदपुर मार्ग पर स्थित एक लॉन में गुरुवार की रात शादी समारोह में 2 मोबाइल व एक व्यक्ति का एटीएम चोरी हो जाने पर लोगों ने मंडुवाडीह थानाप्रभारी भरत उपाध्याय को सूचना दी जिस पर थानाप्रभारी के साथ पहुचे लहरतारा चौकी इंचार्ज राहुल सिंह व उपनिरीक्षक सत्यानन्द उक्त लॉन में पहुच चोरी गए मोबाइल पर फोन मिलाया तो एक व्यक्ति की जेब मे फोन बजने लगा जिस पर पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसके पास से चोरी किये मोबाइल व एटीएम बरामद हुए। पूछताछ में उसने अपना नाम आशीष कुमार पाल 26 वर्ष निवासी कोरौता थाना लोहता बताया,पुलिस ने उसे सुसंगित धाराओं में जेल भेज दिया।