जनहित कार्यों के लिए समर्पित विधायक रमेश जायसवाल ने कराया दो सड़कों का शिलान्यास

खबर को शेयर करे

मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल जनहित से जुड़े विकास कार्यों के लिए पूरी तरह समर्पित नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने आज नियामताबाद ब्लॉक के अंतर्गत दो ग्राम सभाओं में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पहला कार्य ग्राम सभा चांदीतारा में 9 लाख 92 हजार रुपये की लागत से तथा दूसरा कार्य ग्राम सभा डहीया में 9 लाख 98 हजार रुपये की लागत से होगा। ये दोनों कार्य विधायक निधि से स्वीकृत हैं।

विशेष बात यह रही कि विधायक रमेश जायसवाल ने स्वयं शिलान्यास करने की बजाय यह सम्मान स्थानीय गांव की सम्मानित महिलाओं को दिया। इससे गांव की जनता में अत्यंत उत्साह और गर्व का माहौल देखा गया। उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि यह पहली बार हुआ है जब किसी जनप्रतिनिधि ने स्वयं के स्थान पर आम जनता से शिलान्यास करवाया हो। यह हमारे लिए गौरव की बात है और क्षेत्र की जनता के लिए एक नया अनुभव।

विधायक रमेश जायसवाल ने इस अवसर पर गांव की देवतुल्य जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं विकास की गति को रुकने नहीं दूंगा। जनहित के हर कार्य को प्राथमिकता दूंगा और शासन स्तर पर विकास कार्यों के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य केवल निर्माण कार्य कराना नहीं है, बल्कि जनभावनाओं का सम्मान करते हुए समावेशी विकास को बढ़ावा देना है।

इस शिलान्यास कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इनमें अतुल पांडे, निशा पांडे, आकांक्षा मिश्रा, मधु तिवारी, उपाध्याय जी, बृजेश मिश्रा, कुमकुम मिश्रा तथा विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया प्रमुख रहे। इसके साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिलाएं एवं युवा भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और विधायक के इस पहल की सराहना की।

इसे भी पढ़े -  उसीया ने मऊ को हराकर खिताब पर किया कब्जा

विधायक रमेश जायसवाल द्वारा की जा रही इस तरह की पहल न केवल क्षेत्र में विकास को गति दे रही है, बल्कि लोगों के मन में विश्वास और सम्मान भी बढ़ा रही है। उनके द्वारा जनता को निर्णय प्रक्रिया में शामिल करना लोकतांत्रिक मूल्यों की एक उत्कृष्ट मिसाल है। इससे क्षेत्रीय जनता का मनोबल और सहभागिता दोनों ही सशक्त हो रहे हैं।

जनता की सहभागिता के साथ विकास की यह यात्रा आगे भी निरंतर जारी रहेगी—ऐसा विश्वास विधायक ने अपने वक्तव्य के माध्यम से व्यक्त किया।

ब्यूरोचीफ गणपत राय