RS Shivmurti

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने की शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जनसमस्या निस्तारण हेतु विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने की शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में जनसुनवाई

RS Shivmurti

प्रत्येक बृहस्पतिवार की भांति आज दिनांक 13 जून 2024 को शिवाजी नगर जनसंपर्क कार्यालय में विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा जनसुनवाई कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया।

विधानसभा कार्यालय में विधायक सौरभ द्वारा प्रातः 8.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक लगातार जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरह की समस्याओं जैसे पानी, सीवर, बिजली, सड़क, भूमि अधिग्रहण, भूमि विवाद, चिकित्सा आदि के निस्तारण हेतु विधायक द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

महमूरगंज से आई प्रार्थिनी गुलाबी देवी द्वारा शिकायत की गई कि उनकी मेडिकल क्लेम लगभग 5 माह से ECSH विभाग में पड़ी है, जिसका भुगतान नहीं हो रहा है। जिस पर विधायक द्वारा तत्काल विभागीय अधिकारी से प्रार्थिनी की समस्या को अविलम्ब निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया।

कोल्हुआ, विनायका से आये निवासियों ने बताया कि घरों में दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। जिस पर विधायक द्वारा जी.एम. जलकल से बात कर समस्या का निवारण करने का निर्देश दिया गया।

जनसुनवाई में विधायक सौरभ के साथ सहयोग के लिए उपस्थित थे अभिषेक व अन्य।

इसे भी पढ़े -  आज़मगढ़ में भीषण सड़क हादसा
Jamuna college
Aditya