RS Shivmurti

मिशन शक्ति (फेज-5.0) अभियान: समन्वय व सहयोग पर विशेष गोष्ठी का आयोजन

खबर को शेयर करे

वाराणसी में महिला अपराध से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत ममता रानी, अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध, ने एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया। यह गोष्ठी मिशन शक्ति के उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए संबंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय और सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

RS Shivmurti

गोष्ठी का आयोजन कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिस उपायुक्त कार्यालय में किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता एडीसीपी ममता रानी ने की और सभी विभागों के प्रतिनिधियों से अभियान के लिए शासन द्वारा निर्धारित रुपरेखा के अनुरूप मिलकर काम करने और सूचनाओं के आदान-प्रदान पर जोर दिया।

गोष्ठी में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाकर शरण पांडेय, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी बंगाली, बेसिक शिक्षा विभाग की अमृता चौहान (ECGE), खंड शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार, एसएसए के अनुराग दुबे, आबकारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्र, और मिशन शक्ति प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार समेत कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एडीसीपी ममता रानी ने सभी विभागों से जनसहभागिता बढ़ाने और मिशन शक्ति के कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और पुलिस उपायुक्त मुख्यालय प्रमोद कुमार के निर्देशन में 90 दिनों तक चलाया जा रहा है, जो 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुआ।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण और जागरूकता को बढ़ावा देना है। गोष्ठी में अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय के महत्व पर चर्चा की और भविष्य की योजनाओं पर सहमति जताई।

इसे भी पढ़े -  बिजली विभाग ने अभियान चलाकर चार लाख की वसूली
Jamuna college
Aditya