RS Shivmurti

शरारती तत्वों ने मड़ई में लगाई आग एक मवेशी की मौत दो मवेशी झुलसे

खबर को शेयर करे

मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) गांव में रविवार को लगभग 1 बजे के आसपास शरारती तत्वों ने एक मड़ई में आग लगा दिया।मड़ई आग लगने के कारण मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर (महेशपट्टी) गांव निवासी सरजू मौर्या के एक गाय की बच्चे की मौत हो गई वही एक गाय व एक भैस आग के कारण झुलस गए वही मड़ई में खड़ी एक बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो गया।वही आग देखकर चिल्लाते हुए पहुंचे पशुपालक मामूली रूप से पशुओं को बचाने में झुलस गया।वही ग्रामीणों द्वारा पाइप लगाकर व बाल्टी से पानी मड़ई पर फेकर आग बुझाया गया लेकिन तबतक पूरी मड़ई जलकर राख हो चुकी थी वही मड़ई के अंदर रखे घर के गृहस्थी का सामान भी जलकर राख हो चुका था।सरजू मौर्या ने बताया कि आग कैसे लगी ये किसी को कोई जानकारी नही है। वही आग से जलकर नुकसान हुए सामान को कीमत लगभग दो लाख रुपये बताए।सूचना पर खजुरी चौकी के एसआई कृष्ण कुमार वर्मा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान
Jamuna college
Aditya