वाराणसी। मिर्जामुराद के बेनीपुर (महेशपट्टी) गांव में रविवार को लगभग 1 बजे शरारती तत्वों ने एक मड़ई में आग लगा दी। इस घटना में सरजू मौर्या की एक गाय के बच्चे की मौत हो गई और एक गाय व एक भैंस झुलस गए। इसके अलावा, मड़ई में खड़ी एक बाइक भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।
आग देखकर चिल्लाते हुए पहुंचे पशुपालक मामूली रूप से घायल हो गया, जब वह अपने पशुओं को बचाने का प्रयास कर रहा था। ग्रामीणों ने पाइप और बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक पूरी मड़ई और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
सरजू मौर्या ने बताया कि आग कैसे लगी, इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। आग से हुए नुकसान की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी गई है। घटना की सूचना मिलने पर खजुरी चौकी के एसआई मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।