magbo system

मिर्जापुरः ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के बंजारी कला के मड़वा जंगल में एक तेंदुआ मृत अवस्था में मिला है, जिसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

ड्रमंडगज वन रेंज के बंजारी कम्पाटमेन्ट न0 एक में लकडहारों ने आज सुबह मृत तेंदुए को देखा इसकी जानकारी लकडहारो ने रेंजर को दी। तेंदुए के मृत शरीर से दुर्गंध आ रही थी। दो-तीन दिन पहले उसकी मौत बताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव को जलवाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

खबर को शेयर करे