प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने किया बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण
वाराणसी दौरे पर आए जनपद के प्रभारी एवं प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने आज शुक्रवार को रात्रि में पूर्व मंत्री नीलकंठ तिवारी , जिलाधिकारी एस.राजलिंगम, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के साथ हुकुलगंज स्थित दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल बाढ़ राहत शिविर का निरीक्षण किया एवं शिविर में बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वंशिका श्रीवास्तव,क्षेत्रीय पार्षद बृजेश चन्द्र श्रीवास्तव, भाजपा नेता अरुण सिंह, दिनेश यादव, रितेश श्रीवास्तव शीबू,संतोष सेठ, हिमांशु श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, उमेश विश्वकर्मा सहित दर्जनों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।