RS Shivmurti

अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत पुलिस जांच में जुटी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

शिवपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर बाजार में पुष्पराज सिनेमा के पीछे कैम्पस में एक पीपल के पेड़ के नीचे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला टाइल्स मिस्त्री का शव शिवपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही कर रही है प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक का नाम मनोज बताया जा रहा है उम्र लगभग 55 वर्ष है जो की विहार का रहने वाला है और टाइल्स मिस्त्री का काम करता था और इधर उधर कही होटल में खाना पीना खाता था और भयंकर शराब पीने का आदि था मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं है थाना प्रभारी ने आशंका जताया कि शराब पीने और लू लगने से मौत हुई है वही शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस रखवा दिया गया है वही शव की सिनाक्त करने में पुलिस जुटी हुई है

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  शिवपाल यादव के भाषण के दौरान टूटा मंच
Jamuna college
Aditya