लोहता: स्थानीय क्षेत्र के मंगलपुर गांव में आज सुबह भोर में एक 45 वर्ष व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी ईह लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार अली हसन 45 वर्ष ने आज सुबह भोर में अपने टीन सेट कमरे के ऊपर लोहे की पाईप में गमछे के सहारे फांसी लगाकर झूल गया। सुबह जब परिजनों ने अली हसन को आवाज लगाई तो,कोई जवाब नही मिला। ज्यादा देर होने तक लोगो ने दरवाजा तोड़ा तो अली हसन फांसी के फंदे पर झूलता नजर आया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अली हसन ने दो शादियां की थी दोनो पत्नी को साथ रखता था तथा दोनो से 6 बच्चे थे। बड़े बेटे फिरोज ने बताया कि उनकी मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।