उपभोक्ताओं को ससमय सही बिजली बिल उपलब्ध कराया जाये: ऊर्जा मंत्री
शहर को ट्रिपिंग फ्री जोन बनाने के निर्देश दिये गये
वाराणसी। आज दिनांक 30.11.2024 को सर्किट हाउस सभागार में माननीय ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा द्वारा प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, निदेशक वाणिज्य एवं वाराणासी जनपद के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंताओं एवं अधिशासी अभियंताओं की उपस्थिति में वाराणसी नगर के अंतर्गत विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गयी जिसमें प्रत्येक अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारियों से उनके क्षेत्र में विगत वर्षों की तुलना मे बेहतर आपूर्ति प्रदान करने के संबंध में किए जा रहे कार्यों के बारे मे जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि वाराणसी नगर की महता के दृष्टिगत इसे ट्रीपिंग फ्री जोन बनाया जाए तथा नगर के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर विद्युत व्यवस्था में सुधार एवं निर्बाध आपूर्ति हेतु डबल सोर्स की व्यवस्था की जाए, साथ ही निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं को समय से सही बिल उपलब्ध कराए जाएं और उनकी समस्याओं का सम्वेदनशीलता के साथ त्वरित निस्तारण किया जाये।