नक्शा पास कराया नहीं, चार बीघा में शुरू कर दी प्लाटिंग, वीडीए ने चलवाया बुलडोजर

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए विकसित की जा रही प्लाटिंग पर वीडीए की कार्रवाई लगातार जारी है। वीडीए प्रवर्तन दल ने शिवपुर वार्ड के गोडहा में चार बीघा अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवा दिया। कार्रवाई से खलबली मची रही।

शिवपुर वार्ड के मौजा गोडहा में बिना ले-आउट स्वीकृत कराए 4 बीधा में अवैध प्लाटिंग विकसित की जा रही थी। इसकी शिकायत मिलने पर जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश व अवर अभियंता एके शर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन दल मौके पर पहुंचा। इस दौरान जेसीबी लगाकर पुलिस बल के सहयोग से प्लाटिंग ध्वस्त करा दी गई।

वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने लोगों से अपील किया कि बिना नक्शा, ले-आउट स्वीकृत कराए किसी भी प्रकार का निर्माण न कराएं, वरना इस तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़े -  मंडुवाडीह पुलिस को मिली सफलता
Shiv murti
Shiv murti