मोहनसराय रेलवे ओवर ब्रिज पर आम लदी पिकअप पलटी, दो लोग घायल

खबर को शेयर करे

हाईवे पर वाहनों की लगी लंबी कतार,जाम में फंसे राहगीर हुए परेशान

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय बैरवन स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के हाईवे पर सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे देवीगंज कड़ाधाम सिराथू से मुगलसराय जाते समय आम लदी माल वाहक पिकअप अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट जाने से शीतला धाम कडे निवासी ड्राइवर हैप्पी 25 वर्ष तथा साथ में व्यापारी अखिलेश घायल हो गये। जिसके दौरान राजातालाब से अखरी जाने वाली हाईवे रोड पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई।घटना के दौरान रोड पर बिखरे कुछ आम को स्थानीय लोग उठा ले गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हाईवे पेट्रोलियम के कर्मचारियों ने घायल ड्राइवर का प्राथमिक उपचार किया तथा मोहनसराय चौकी के सिपाहियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर बिखरे आम को दूसरे गाड़ी पर लदवाया तथा हाईवे पेट्रोलियम की क्रेन से रोड पर पलटी पिकअप को उठाकर किनारे कर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया।

इसे भी पढ़े -  उर्वरक की कालाबाजारी रोकने तथा उर्वरक गुणवत्ता बनाये रखने, बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध स्टाक एवं पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टाक का सत्यापन हेतु हुई छापेमारी
Shiv murti