पांडेयपुर चौराहे पर मनबढ़ ऑटो चालकों ने सिपाही को पीटा, 1 हिरासत में

खबर को शेयर करे

पुलिस ऑफिस में तैनात कांस्टेबल शैलेश गौड़ को आज दोपहर पांडेयपुर चौराहे पर कुछ मनबढ़ ऑटो चालकों ने पीट दिया

प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेश गौड़ सादी वर्दी में सारनाथ से पांडेयपुर ऑटो से आये और वहाँ से पैदल ही पुलिस लाइन जा रहे थे, तभी एक मनबढ़ ऑटो चालक उनको सवारी समझ के हाथ पकड़कर अपने ऑटो में बैठाने लगा, सिपाही के हाथ पकड़ने के विरोध पर ऑटो चालक ने गाली दे दी और मारपीट पर आमादा हो गया, तब तक 2-4 और ऑटो चालकों ने लामबंद होकर सिपाही के साथ मारपीट कर दी

सूचना पर पहुंचे पांडेयपुर चौकी प्रभारी संतोष यादव ने एक ऑटो चालक को पकड़ लिया, बाकी भागने में सफल रहें

सिपाही शैलेश गौड़ की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मनबढ़ ऑटो चालकों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में देव दीपावली:गंगा घाटों पर उतरा देवलोक, दैवीय आभा से जगमगाई काशी
Shiv murti
Shiv murti