RS Shivmurti

कानपुर की राखी मंडी में भीषण आग

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

100 से अधिक झोपड़ी जली, 50 फीट ऊंची लपटें; 3 KM से दिख रहा धुआं
~~~~
कानपुर की राखी मंडी में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई। हादसे में 100 से अधिक झोपड़ी, कबाड़ के गोदाम और दुकानें जलकर खाक हो गईं। करीब 50 फीट ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं। लोगों ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। अभी भी जूही खलवा पुल के पास की बस्ती आग की चपेट में है।
3 किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार दिख रहा है। सूचना पर 6 से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। चारों तरफ से घेराबंदी कर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग बढ़ती जा रही है।
कानपुर के फजलगंज के साथ ही किदवई नगर, लाटूश रोड और चकेरी समेत अन्य फायर स्टेशन से आग बुझाने के लिए गाड़ियां मंगाई गई हैं। मौके पर CFO और कई थाने का फोर्स मौजूद हैं। आग बुझाने के साथ ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय राज्यों में दलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम
Jamuna college
Aditya