लखनऊ। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर एमए यूसुफ अली ने कहा है कि भारत के सबसे बड़े मॉल का लखनऊ संचालन के बाद अब प्रदेश के अन्य जिलों में भी लुलु मॉल खोले जाएंगे। राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के अवसर पर दुबई से पधारे यूसुफ अली ने बताया कि उनकी कंपनी की ओर से बहुत जल्द वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या और गोरखपुर में मिनी शॉपिंग मॉल खोले जाएंगे।
यूसुफ अली ने बताया कि नोएडा में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के निर्माण का कार्य 30 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में निवेश का बेहतरीन वातावरण बन चुका है।
बता दें कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सोमवार को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन योगी सरकार कर रही है। इस दौरान 10 लाख करोड़ की उद्योग परियोजनाओं के डिजिटल भूमि पूजन का कार्य प्रधानमंत्री के हाथों संपन्न होगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शामिल होने देश और दुनिया के दिग्गज उद्योगपति लखनऊ पधारे हैं।