लखनऊ – नशेबाजी में युवक की गोली मारकर हत्या।

खबर को शेयर करे

लल्लू उर्फ शहजाद की गोली मारकर हत्या।

बीती देर रात घर के पास मृतक अपने साथी बाउवा के साथ पी रहा था दारू।

लल्लू उर्फ शहजाद का शव कब्जे में लेकर भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस।

मृतक का साथी बाउवा को पुलिस हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ।

पुलिस को घटनास्थल से नहीं मिला वारदात में स्तेमाल असलहा।

पीजीआई थाना क्षेत्र स्थित नव्वा खेड़ा गांव में हत्या की वारदात।।

इसे भी पढ़े -  वित्त मंत्री के काफिले की गाड़ी कार से टकराई,