पुलिस ने गैंग के 5 लोगों को किया गिरफ्तार
साकिर,मुजीब,फहीम,अब्दुल रऊफ,सैयद सबाहत गिरफ्तार
एसटीएफ ने जनपद बरेली से किया गिरफ्तार
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने की बरामदगी।
चोरी के 4 ट्रक,बड़ी संख्या में फर्जी कागजात व अन्य सामान बरामद।
मणिपुर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में बेचते थे चोरी के वाहन।
फर्जी तरीके से चेसिस नंबर बदलकर बेचते थे चोरी के वाहन।
आरटीओ कर्मियों की मदद से बेचते थे चोरी के वाहन।
उत्तराखंड गैंग का गुड्डू वारसी का नेटवर्क कई राज्यों में फैला
दिल्ली,राजस्थान,हरियाणा,पंजाब में 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज।