ब्यूरोकेसी में बाँदा कमिश्नर के पद से रिटायर हुए IAS अफसर R P सिंह को सरकार ने उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया है,
वर्ष 2011-2012 में आर पी सिंह ने परीक्षा नियंत्रक UPPSC रहते हुए काफी सराहनीय कार्य किये थे,
जिसमे लंबित परीक्षाओं को कराया था वह वाराणसी और प्रयागराज ने नगर_आयुक्त के साथ ही साथ कासगंज और मैनपुरी में जिलाधिकारी की अच्छी जिम्मेदारी भी निभायी थी,
सचिव बनने का बाद योगी सरकार ने MD_UPSRTC बनाया था,
उसके बाद वह कमिश्नर बांदा बनाए गए थे सेवानिवृत होने के बाद सरकार ने उन्हें पुनः उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया है !!