लखनऊ – बस कंडक्टर ने खरगोश के बच्चों का बनाया आधा टिकट

खबर को शेयर करे

यात्री के साथ पिंजरे में बैठे दो खरगोश के भी टिकट काट दिए।

यात्री की शिकायत पर मुख्यालय के अफसर हरकत में आए।

पूछताछ के बाद बस कंडक्टर को रूट ऑफ किया गया।

बरेली डिपो के कंडक्टर ने खरगोश का काटा था टिकट।

कंडक्टर ने खरगोश को यात्री मानते हुए टिकट काट दिया।

रोडवेज की बरेली डिपो की बस बदायूं जा रही थी।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक को जांच के आदेश दिए गए।।

इसे भी पढ़े -  नाबालिक बेटी के साथ हुए दुष्कर्म व गर्भपात करने की दुष्कर्म के दोषी कलयुगी पिता को आजीवन कठोर कारावास की सजा।
Shiv murti
Shiv murti