RS Shivmurti

कम मतदान के आंकड़ों ने चौंकाया

खबर को शेयर करे

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गढ़ वाराणसी के मतदान प्रतिशत ने चौंका कर रख दिया है। यहां का मतदान प्रतिशत पिछले दो बार की तुलना में कम हुआ है। जिसके बाद तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
वाराणसी में इस बार कुल 56.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें शहर उत्तरी- 54.55 प्रतिशत, शहर दक्षिणी-57.7 प्रतिशत, कैंट- 51.47 प्रतिशत, सेवापुरी-60.93 प्रतिशत व रोहनिया में – 58.77 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीँ वाराणसी के चंदौली लोकसभा अंतर्गत शिवपुर विधानसभा में 63.53 प्रतिशत व अजगरा में 65.63 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कम मतदान ने राजनीतिक दलों की चिंता बढ़ा दी है। वैसे यह बात सर्वविदित है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का फायदा हमेशा सत्तारूढ़ पार्टी को होता है, लेकिन अब मोदी के गढ़ में कम मतदान ने भाजपा नेताओं के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। बीजेपी ने इस बार के चुनाव में पीएम को 10 लाख वोट दिलाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा था। इसी के बूते पर भाजपा ने ‘अबकी बार 400 पार’ का नारा भी दिया था।
हालांकि राजनीती का ऊंट किस करवट बैठेगा, इसका पता 4 जून को ही चलेगा, लेकिन मौसम में नमी रहने के बावजूद कम मतदान ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। कम मतदान ने भाजपा समेत अन्य दलों की भोई धुकधुकी बढ़ा दी है।

RS Shivmurti

इसे भी पढ़े -  जिलाधिकारी ने अपर पुलिस कमिश्नर के साथ कावड़िया रूट एवं मार्ग का किया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya