RS Shivmurti

लोहता पुलिस ने कस्बे में गश्त कर बाजार वासियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

खबर को शेयर करे

लोहता: धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने लोहता छोटी व बड़ी बाजार में पैदल गस्त किया। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि के तहत वाराणसी भदोही मार्ग होते हुए लोहता तिराहा तक पैदल गस्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए बाजारों में लगातार गस्त किया जा रहा है। गस्त के दौरान पुलिस चोर, उचक्के पर विशेष नजर बनाई है अगर कोई ऐसे व्यक्ति करते पकड़े गए तो सीधे जेल जाएंगे। गस्त के दौरान थाना प्रभारी के साथ लोहता कस्बा इंचार्ज अनुज शुक्ला, उपनिरीक्षक नत्थू प्रसाद, उपनिरीक्षक रवि गौड़ के साथ हेड कांस्टेबल मोहन कुमार, अजीत कुमार, उपेन्द्र आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नवजात शिशु को चाय की दुकान पर झोले में टंगा हुआ पाया गया
Jamuna college
Aditya