लोहता पुलिस ने चेकिंग दौरान बीस किलो पांच सौ गांजा संग, तस्कर को गिरफ्तार किया

खबर को शेयर करे

लोहता: पुलिस ने आज सुबह चेकिंग के दौरान बीस किलो पांच सौ ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया।

एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने थाना लोहता में तस्कर को मीडिया के समक्ष पेश किया। एसीपी ने बताया कि तस्कर नरेंद्र पुत्र स्व दूधनाथ वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर सैयदराजा जिला चंदौली का निवासी था। जिसको पुलिस ने चेकिंग के दौरान चुरामनपुर मुढ़एला से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वालो में उपनिरीक्षक विशाल सिंह, हेड कांस्टेबल सत्य प्रकाश सिंह,अजय राय शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  मडुवाडीह में पूरे दिन जाम से जूझते रहे राहगीर
Shiv murti
Shiv murti