चंदौली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 1334 अवर अभियंताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण चंदौली के NIC केंद्र में देखा गया, जिसमें अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) सुरेन्द्र सिंह और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के बाद, चंदौली के छह नव चयनित अवर अभियंताओं को अपर जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इन अभियंताओं में कु. अनुपमा (आवास एवं शहरी नियोजन विभाग), हेमंत कुमार, रोहित सिंह, जयप्रकाश पासवान (आवास एवं विकास परिषद), रोशन सिंह (कृषि विभाग), और जलकल विभाग से एक अभियंता शामिल हैं।
अपर जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने नव चयनित अभियंताओं को शुभकामनाएं दीं और उनसे अपने पदों के दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्ण निर्वहन करने की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।