RS Shivmurti

ट्रेन से शराब तस्करी और जवानों की हत्या: आरपीएफ में जांच और तबादले

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

ट्रेन से शराब तस्करी और तस्करों के हाथों आरपीएफ के दो जवानों की हत्या के बाद रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) की काफी आलोचना हुई थी। इस घटना ने आरपीएफ कर्मियों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे। अपनी निष्पक्ष छवि को बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने भारी शब्दावली में एक Court of Enquiry की घोषणा की। हालांकि, इस जांच का क्या परिणाम निकला या पूरी भी हुई या नहीं, इसके बारे में सभी चुप हैं।

RS Shivmurti

इस घटना के बाद आरपीएफ ने कई चर्चित सिपाहियों और अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कई पोस्टिंग को बदलते हुए सिपाहियों को दूसरे मंडलों में भेजा गया है।

ट्रांसफर किए गए आरपीएफ कर्मियों की सूची:

  1. कांस्टेबल राकेश कुमार राय – रफीगंज से धनबाद डिवीजन
  2. हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह – डेहरी ऑन सोन से धनबाद डिवीजन
  3. हेड कांस्टेबल एचए खान – डेहरी ऑन सोन से धनबाद डिवीजन
  4. कांस्टेबल राम विशाल यादव – सासाराम से समस्तीपुर डिवीजन
  5. हेड कांस्टेबल अनिल कुमार सिंह – सासाराम से समस्तीपुर डिवीजन
  6. रामानंद सिंह यादव – मानस नगर से समस्तीपुर डिवीजन
  7. रामकृष्ण सुब्रमण्यम – पीडीडीयू से धनबाद डिवीजन
  8. एसआई प्रदीप कुमार श्रीवास्तव – पीडीडीयू से धनबाद डिवीजन

यह तबादले विभागीय सुधार के एक हिस्से के रूप में किए गए हैं, लेकिन इससे जुड़े कई अन्य सवाल अभी भी अनुत्तरित हैं।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली में आकाशीय बिजली ने बरपाया कहर,6 की मौत
Jamuna college
Aditya