वाराणसी जिले के सुसुवाई क्षेत्र स्थित अनंतपुरम कॉलोनी में बारिश के बाद शुरू हुई जलभराव की समस्या अब तक बनी हुई है। पिछले कई दिनों से कॉलोनी की गलियों और सड़कों पर पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। लगातार शिकायतों के बाद सोमवार को क्षेत्रीय पार्षद सुरेश पटेल उर्फ गुड्डू स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। ज्यादा लेने के साथ मौके पर जल भराव की समस्या देखते हुए तत्काल पंप की व्यवस्था कर भरे हुए जल को निकालना का कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। ताकि लोगों के बीच आ रही समस्या को तत्काल खत्म किया जा सके। बता दे कि इस कॉलोनी में लगभग 200 ऐसे घर है जो इस जल भराव की समस्या से परेशान है। वही जल निकासी हो जाने के बाद लोग स्थानीय नागरिक बच्चे बूढ़े सहित अन्य लोगों को काफी सुविधा होगी। सबसे ज्यादा सुविधा उन लोगों की होगी जो मरीज है और इस रास्ते से होकर गुजरना है। स्थानीय नागरिक विजय बहादुर ने बताया कि जलभराव की स्थिति इतनी खराब है कि घरों के बाहर और सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है। मच्छरों और दुर्गंध से लोगों का रहना दूभर हो गया है। जब स्थिति और बिगड़ी तो कॉलोनीवासियों ने इसकी शिकायत पार्षद से की। सूचना मिलते ही पार्षद सुरेश पटेल मौके पर पहुंचे और स्वयं गंदे पानी में उतरकर पानी निकालने की व्यवस्था शुरू करवाई। उन्होंने तत्काल एक पंपिंग सेट लगवाया और कर्मचारियों के साथ मिलकर जल निकासी का कार्य प्रारंभ कराया।
पार्षद ने आश्वासन दिया कि अस्थायी तौर पर पानी की निकासी की जा रही है, लेकिन स्थायी समाधान के लिए नगर निगम को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या हर बारिश में दोहराई जाती है, पर स्थायी व्यवस्था अब तक नहीं की गई। उन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन से स्थायी जल निकासी प्रणाली बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो।
इस कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने यह भी बताया कि जल्द ही कॉलोनी की सड़क ऊंची किए जाने की योजना है। इस पर लोगों ने अनुरोध किया है कि सड़क निर्माण से पहले दोनों ओर नालियां बनवाई जाएं, ताकि वर्षा जल तुरंत निकल सके और कॉलोनी में जलभराव की समस्या समाप्त हो सके।
अनंतपुरम कॉलोनी में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त,पार्षद ने खुद उतरकर शुरू कराया पानी निकासी कार्य
