RS Shivmurti

नेताओं की पारी पूरी अब आयी मतदाताओं की बारी , प्रशासन अलर्ट, बाहरी मिला तो होगी कारवाई

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

बूथों पर बेबकास्टिंग से दिल्ली लखनऊ समेत जिला प्रशासन की सख्त निगरानी

संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर तैनात होंगे पैरामिलिट्री फोर्स

वाराणसी संसदीय सीट पर 19 लाख मतदाता करेंगे सात प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

वाराणसी – 18वी लोकसभा के लिए हो रहा चुनाव अब अंतिम दौर में पहुँच गया है। बृहस्पतिवार की सायंकालीन 6 बजे से वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रचार का शोर थम गया।
सभी दलों के स्टार प्रचारकों को संसदीय क्षेत्र की सीमा छोड़नी होगी। कहि कोई दुकान मिला तो उनके विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के तहत कारवाई की जाएगी। वही प्रत्याशियों ने इसके पहले जीत के लिए अपने सभी चुनावी हथियार दाग दिए है। उमीदवारों को लुभाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रहे हैं। ऐसे में शाम 6 बजे से पहले ही प्रचार बंद होने तक सभी दल पूरी ताकत लगाकर कम्पेनिंग करेंगे। बृहस्पतिवार की शाम से शुक्रवार की राततक घर घर जनसंपर्क चलेगा। मतदातओं को समझाने का यह दौर। इस दौर में हर प्रत्याशी और उसके समर्थक पर्ची बाटने के नाम पर घर घर जाकर वोट मागेंगे।
यह दीगर है की अब वो पुराना वक्त नही रहा जब दलों के बूथ कार्यकर्ता ही मतदान पर्ची बाटा करते थे। अब तो निर्वाचन कार्यालय की ओर से घर घर पर्ची पहुचाई जा रही हैं। बावजूद इसके अंतिम चरण के प्रचार का यह माध्यम जारी है। रैली या जुलूस के लिए सभी पार्टियो के पास आज 30 मई की शाम 6 बजे तक का ही समय है। मतदान से पहले सभी दलों ने वोटर्स तक पहुचने के लिए पूरी ताकत झोक दी है। मतदान का सुबह सात से शाम 6 बजे तक है। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि मतदान की समाप्ति से 48 घण्टे पूर्व प्रचार बंद करने का नियम है। सार्वजनिक सभा आदि इससे पहले ही समाप्त करनी होगी। साथ ही बाहरियोंको शाम 6 बजे के पहले जनपद छोड़ना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर सेंटर के 50 प्रतिशत बूथों से बेवकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी से लैस इन बूथों की मानिरटरिंग दिल्ली व लखनऊ सहित जिला प्रसाशन द्वारा की जायेगी।

इसे भी पढ़े -  थाना फूलपुर पुलिस टीम नें दहेज हत्या के मुकदमें के वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र चौहान को किया गिरफ्तार
Jamuna college
Aditya