RS Shivmurti

लवकुश पटेल को नगर पंचायत (सैयदराजा) का अधिवक्ता बनाया गया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली। लवकुश पटेल को नगर पंचायत अधिवक्ता बनाए जाने पर उनके शुभचिंतकों ने लोगों को मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया । इस दौरान लोगों ने उनके अधिवक्ता बनने पर निष्पक्ष रूप से नगर पंचायत के विवादों का निपटारा करने हेतु संकल्पित होने पर विश्वास व्यक्त किया।इस दौरान आशीर्वाद व शुभकामनाएं देने वालों लोगों के आने जाने का क्रम जारी रहा। ईद दौरान प्रमुख रूप से हरजीत सरदार, जितेंद्र यादव ,पिंटू ,शेर खान ,मोहम्मद अली, मन्नू अली ,ताज मोहम्मद समेत कई लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।

RS Shivmurti

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चलती रहेगी काउंसिलिंग, इस साल 100 सीटों पर होना है MBBS में प्रवेश
Jamuna college
Aditya