magbo system

स्वर्गीय जीतबहादुर सिंह बॉलीबॉल प्रतियोगिता: मेंढान ने राम दरबार को हराकर ट्रॉफी जीती

कमालपुर। ब्रह्म बाबा मंदिर जनौली के समीप आयोजित दो दिवसीय स्वर्गीय जीतबहादुर सिंह बॉलीबॉल प्रतियोगिता सोमवार को देर शाम समाप्त हुई। इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मेंढान की टीम ने राम दरबार को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

प्रतियोगिता में कुल तीन दर्जन क्षेत्रीय और जनपदीय टीमों ने भाग लिया। इन टीमों में एवती, जनौली, रामरूपदासपुर, कपसीया, कुचौरा, सकलडीहा, रानेपुर, गाजीपुर, वाराणसी, फैजाबाद, चहनिया, चन्दौली, कमहरिया, जमानिया, डीएलडब्ल्यू, असना, मिर्जापुर, दिघवट, भरछा, बसगांवा, युवराजपुर, कासिमाबाद, रामदरबार, सौरी, मेंढान आदि प्रमुख थीं।

सेमीफाइनल में मेंढान की टीम ने 21-16, 21-18 के स्कोर से मिर्जापुर को हराया, जबकि राम दरबार की टीम ने 21-18, 21-17 से कासिमाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में मेंढान और राम दरबार के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मेंढान की टीम ने 25-19, 25-13 से राम दरबार को हराया और ट्रॉफी पर कब्जा किया।

मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को अपनी क्षमता को साबित करने का अवसर प्रदान करती हैं और टीम भावना से खेली गई खेल हमेशा जीत की राह प्रशस्त करती है।

इस आयोजन में मंडल अध्यक्ष चंद्रभान मौर्य, नंदकुमार पांडेय, संदीप सिंह फौजी, अजीत पांडेय, अक्षय सिंह मिंटू, बांके सिंह, टप्पू सिंह, रामजी तिवारी, श्रीराम चौबे, सिंटू सिंह, गोलू सिंह, रोशन सिंह, मुलायम सिंह, रिंटू सिंह, सोनू सिंह, बाचा पाल, ब्रह्मदेव सिंह, सुनील विश्वकर्मा, रामप्रवेश खरवार, मंजीत सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस प्रतियोगिता ने खिलाड़ियों के उत्साह को और बढ़ाया और क्षेत्रीय खेलों को बढ़ावा दिया।

खबर को शेयर करे