वाराणसी। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अन्तर्गत जनपद वाराणसी हेतु 4 परियोजनाओं यथा-तालाब निमार्ण अनुसूचित जाति वर्ग के लिए, रियरिंग यूनिट महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग, पेन कल्चर सामान्य (पुरुष वर्ग) तथा वृहद आर०ए०एस० सामान्य व अन्य पिछड़ा (पुरुष वर्ग) परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को अच्छादित करने के लिए आनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल
http:/fisheries.up.gov.in 10 जनवरी से पुनः खोला गया है, जिसकी अंतिम तिथि 26 जनवरी है। उक्त योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण, इकाई
लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण विभागीय पोर्टल http:/fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 26 जनवरी है। जनपद के समस्त इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र में जाकर विभागीय पोर्टल पर उक्त योजनाओं में आनलाईन आवेदन करें। विस्तृत जानकारी हेतु मत्स्य विभाग कार्यालय डी०आई०जी० कालोनी में कार्यालायी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।