डीजे की दुकान में चोरी, शटर तोड़कर उड़ाया गया लाखों का सामान

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र ग्राम व्यासपुर में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया। जहां गांव की सड़क के किनारे स्थित डीजे व इलेक्ट्रॉनिक्स के दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया।

वही पीड़ित प्रिन्स चौबे पुत्र श्री विनय चौबे निवासी व्यासपुर, पोस्ट-बर्थरा कलां, थाना-चौबेपुर,ने बताया कि वह स्वर्गीय अश्वनी कुमार चौबे के कटरे में डीजे व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान संचालित करते हैं। दिनांक 4 जुलाई 2025 की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर भीतर रखा पूरा सामान पार कर दिया। पीड़ित ने बताया कि चोरी हुए सामानों में डीजे मशीन (700W – 20 पीस, 250W – 3 पीस स्टेबलाइजर – 2 पीस साउंड मिक्सर मशीन – 2 पीस,साउंड रिपीटर – 8 पीस,डीजे ट्वीटर – 20 पीस,वायरिंग सामग्री,तार,बोर्ड, बल्ब आदि शामिल हैं। पीड़ित ने चौबेपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से त्वरित जांच कर चोरी का मुकदमा दर्ज करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस ने मामले को संज्ञान में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़े -  केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के मुखिया ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर एवं मस्जिद पर ली सुरक्षा बैठक