RS Shivmurti

काशी के चहुंओर जाम, सब बोले-त्राहिमाम्

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

विश्व सुंदरीपुल से टेंगरा मोड़ मार्ग पर वाहनों की कतार

RS Shivmurti

जाम बरकरार , फिर भी कल से खुल रहे है स्कूल

वाराणसी- महाकुंभ के कारण प्रयागराज से लेकर वाराणसी, अयोध्या और अन्य जिलों तक जबरदस्त यातायात विशेषज्ञों ने जिस पलट प्रवाह की आशंका जताई थी, वह शनिवार को सच साबित हुआ। शहर से लेकर हाईवे तक गाड़ियां रेंगती रहीं, वहीं शाम होते-होते स्थिति पूरी तरह बिगड़ गई। कई जगहों पर हाईवे पर आधे घंटे से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा। प्रयागराज में कुंभवाराणसी रोड पर भी रहा। मोहनिया तक यातायात प्रभावित था। मुख्य मार्ग छोड़कर लोग गांव की पक्की-कच्ची सड़कों से वाराणसी आ रहे थे। इन संपर्क मार्गों पर भी राहत नहीं मिली। रात सड़क किनारे वाहन खड़े कर परिवार के साथ लोग जाम खुलने का इंतजार करते नजर आए। वाराणसी शहर में पुलिस के प्रयासों से दिनभर यातायात धीमा रहा, लेकिन शाम सात बजे के बाद अंधरापुल-नदेसर मार्ग पर स्थिति बिगड़ गई। एक घंटे तक वाहन फंसे रहे। बाद में पुलिस हरकत में आई और मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो सकी।स्नान के बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। मोहनसराय में बने पार्किंग स्थल के बावजूद वाहनों का दबाव इतना बढ़ गया पूर्व मिजार्मुराद क्षेत्र के रखौना स्थित रिंग रोड ओवर ब्रिज के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों को रोक दिया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हालांकि, मिजार्मुराद थाना प्रभारी ने बैरिकेडिंग हटवाकर यातायात सुचारु कराया। कमोवेश ऐसे ही हालात पड़ाव से
शहर के तेलियाबाग क्षेत्र में आज दोपहर रेंगते रहे वाहन।
बड़े स्तर पर हो सकता है प्रशासनिक फेरबदल
महाकुंभ के दौरान अव्यवस्था और जाम को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही सख्त नजर आ चुके हैं। मौनी अमावस्या के दिन हुए हादसे के बाद सरकार पर बढ़ते दबाव को देखते हुए सीएम ने अफसरों को कड़ी फटकार लगाई थी। अब मुख्य सचिव और डीजीपी स्तर से पूरे मामले की समीक्षा हो रही है। माना जा रहा है कि होली और महाकुंभ निपटने के बाद अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, महाकुंभ के लिए बनाई गई करीब पांच लाख वाहनों की पार्किंग का सही इस्तेमाल नहीं हुआ। सिर्फ डेढ़ लाख वाहन ही पार्किंग में गए, बाकी सड़कों पर खड़े किए गए, जिससे जाम की समस्या और बढ़ गई। साथ ही, प्रयागराज के बाहर बनाए गए होल्डिंग एरिया का भी सही उपयोग नहीं हुआ। यहां श्रद्धालुओं को भेजा ही नहीं गया और जो पहुंचे, उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल सकीं।
जाम बरकरार, फिर भी कल से खुल रहे स्कूल
महाकुंभ के पलट प्रवाह से शहर में जाम बारकरार है। इसके बावजूद स्कूल खोलने का आदेश जारी हो गया है। इसको लेकर अभिभावकों में चिंता बन गई है। जाम के हालात को देखते हुए कई घंटे तक स्कूल बस फंसी रह जा रही है, इसलिए बच्चों की चिंता सता रही है।

इसे भी पढ़े -  मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार का वितरण एमएलसी धर्मेंद्र राय ने किया
Jamuna college
Aditya