उपराष्ट्रपति ने नागरथार समुदाय की समर्पित समाज सेवा और वे जहाँ भी जाते हैं, वहाँ तमिल संस्कृति को बढ़ावा देने के उनके लगातार प्रयासों की तारीफ़ की
काशी और तमिलनाडु के बीच पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बंधन पर ज़ोर दिया
उपराष्ट्रपति ने पवित्र शहर की अपनी पिछली यात्राओं को याद किया
काशी की आत्मा सनातन और आत्मीयता वैश्विक है-मुख्यमंत्री
भारत में संस्कृत भाषा तथा तमिल साहित्य सबसे प्राचीन साहित्य है, जो समाज में समरसता बनाए हुए है-योगी आदित्यनाथ
यह हमारा सौभाग्य है कि आदिकाल से चली आ रही सनातन परम्परा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं-मुख्यमंत्री, उ.प्र.
सीएम योगी ने कहा, श्री काशी विश्वनाथ धाम में न केवल मंदिर का कायाकल्प हुआ बल्कि इसने भक्ति को नए वैश्विक स्तर पर जोड़ा गया है
काशी में 51000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है जिसमें लगभग 34000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी हो चुका है-योगी आदित्यनाथ
काशी में रेल, एयर तथा जल कनेक्टिविटी बेहतर हुई है-मुख्यमंत्री
बहुत जल्द काशी को रोपवे की भी सुविधा मिलने वाली है जो अर्बन पर्यटन को एक नई दिशा देगा-सीएम योगी
उप राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर शांति, समृद्धि और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की
वाराणसी। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा क्षेत्र में बने श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी के नए सतराम भवन का उद्घाटन किया। साथ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने काशी (वाराणसी) और तमिलनाडु के बीच पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बंधन पर ज़ोर दिया। उन्होंने पवित्र शहर की अपनी पिछली यात्राओं को याद किया, पिछले 25 सालों में हुए इसके शानदार बदलाव को नोट किया, और इस प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व को दिया। सी. पी. राधाकृष्णन ने कुछ व्यक्तिगत बातें भी शेयर कीं, जिसमें साल 2000 में गंगा नदी में पवित्र स्नान करने के बाद उनका शाकाहारी बनना भी शामिल है।
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने नागरथार समुदाय की समर्पित समाज सेवा और वे जहाँ भी जाते हैं, वहाँ तमिल संस्कृति को बढ़ावा देने के उनके लगातार प्रयासों की तारीफ़ की। उन्होंने समुदाय द्वारा ₹60 करोड़ की लागत से सतरम बनाने के लिए उनकी सराहना की, जिसका पूरा खर्च समुदाय के दान से हुआ है, और नई इमारत को विश्वास, लचीलेपन और क्षेत्रों के बीच सहयोग का प्रतीक बताया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आखिरकार धर्म की ही जीत होती है, यह देखते हुए कि जिस ज़मीन पर अब सतरम खड़ा है, उस पर कभी अतिक्रमण किया गया था, लेकिन राज्य सरकार के प्रयासों से उसे सफलतापूर्वक वापस ले लिया गया। उन्होंने कहा कि सतरम अब भक्तों के लिए एक नेक सुविधा के रूप में खड़ा है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि काशी को दुनिया की आध्यात्मिक राजधानी माना जाता है और उन्होंने कहा कि नया बना सतरम आने वाले भक्तों को बहुत फायदा पहुंचाएगा और साथ ही आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने में भी मदद करेगा।सी. पी. राधाकृष्णन ने देवी अन्नपूर्णी अम्मन देवी की मूर्ति को काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में वापस लाने की भी सराहना की। यह मूर्ति, जो एक सदी पहले वाराणसी के मंदिर से चोरी हो गई थी, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के लगातार प्रयासों से 2021 में कनाडा से भारत वापस लाई गई थी। नया बना सतरम 10 मंज़िला इमारत है जिसमें 140 कमरे हैं, जिसे श्री काशी नट्टुकोट्टई नागरा सतरम मैनेजिंग सोसाइटी ने ₹60 करोड़ की लागत से बनाया है। यह वाराणसी में सोसाइटी का दूसरा सतरम है, जो आने वाले भक्तों को रहने की जगह देने और युवा पीढ़ी को पवित्र शहर से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित है। यह पहल काशी-तमिलनाडु के गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव को मज़बूत करके एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाती है। इस कार्यक्रम में काशी और दक्षिण भारत के बीच तीर्थयात्रा की पुरानी परंपरा पर भी ज़ोर दिया गया, जो 1863 में नट्टुकोट्टई ट्रस्ट द्वारा पहले सत्रम की स्थापना से चली आ रही है।
इससे पूर्व इस अवसर पर उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उप राष्ट्रपति बनने के बाद सर्वप्रथम काशी आगमन पर उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने "वाणक्कम काशी" को उद्घोषित करते हुए उपराष्ट्रपति बनने के बाद बाबा विश्वनाथ की पावन धरा पर प्रथम आगमन पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी की गंगा नदी से तमिलनाडु की कावेरी नदी तक जुड़ी हुई सांची सभ्यता हमें यह याद दिलाती है कि हमारी भाषा भले अलग हो लेकिन हम सब एक हैं। मुख्यमंत्री योगी ने जोर देते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति उत्तर प्रदेश के प्रथम दौरे पर बाबा विश्वनाथ की धरा पर पधारे हैं जो भारत के प्रधानमंत्री की लोकसभा भी है। उन्होंने कहा भगवान राम द्वारा रामेश्वरम में स्थापित शिवलिंग तथा काशी में स्थित बाबा विश्वनाथ दोनों भगवान शंकर के पूज्य स्थल हैं। भगवान श्रीराम तथा भगवान शिव के प्रयास से निर्मित रामसेतु की परंपरा को आदि शंकराचार्य ने आगे बढ़ाते हुए भारत के चारों कोने में मंदिर स्थापित कर ज्ञान परंपरा तथा सनातन धर्म को आगे बढ़ाया। यह हमारा सौभाग्य है कि आदिकाल से चली आ रही सनातन परम्परा को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। पांड्या साम्राज्य द्वारा तमिलनाडु की काशी में यहां से एक शिवलिंग ले जाकर स्थापित किया गया, जिसको दक्षिण की काशी कहते हैं। भारत में संस्कृत भाषा तथा तमिल साहित्य सबसे प्राचीन साहित्य है, जो समाज में समरसता बनाए हुए है। अयोध्या धाम में संत रामानुजाचार्य की भी प्रतिमा स्थापित की गयी है। अयोध्या के पावन रामजन्म तीर्थस्थल के चारों रास्तों के नामकरण जगतगुरू शंकराचार्य, रामानुजाचार्य, रामानंदाचार्य, भद्राचार्य के नामपर रखा गया है। काशी की आत्मा सनातन तथा आत्मीयता वैश्विक है। आज काशी नए कीर्तिमान को स्थापित कर रही है जिसमें काशी अपने नूतन रूप में वैश्विक स्तर पर छाई है। काशी में अब भक्ति के साथ विकास भी है। काशी में तुलसीदास ने रामायण लिखा, सारनाथ में भगवान बुद्ध ने प्रथम उपदेश दिया तथा गुरुनानक, कबीरदास तथा संत रविदास भी काशी से सम्बन्धित रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ धाम में न केवल मंदिर का कायाकल्प हुआ बल्कि इसने भक्ति को नए वैश्विक स्तर पर जोड़ा गया है। काशी में 51000 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है जिसमें लगभग 34000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी हो चुका है। काशी में रेल, एयर तथा जल कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। बहुत जल्द काशी को रोपवे की भी सुविधा मिलने वाली है जो अर्बन पर्यटन को एक नई दिशा देगा। आज का यह समारोह पवित्र कार्तिक मास में आयोजित होने वाला महत्वपूर्ण समारोह हो गया है। इस स्थान पर 200 वर्ष पूर्व नाटकोटाई समाज द्वारा बाबा विश्वनाथ के पूजनार्थ दी गयी थी लेकिन मुझे इसकी जानकारी होने पर मैने तुरंत लोकल प्रशासन को लगाकर इसको अतिक्रमण मुक्त कराया तथा इस धर्मशाला की नींव माननीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि आज भारत में निवेश का सबसे बेहतर स्थल उत्तर प्रदेश हो चुका है। ये समारोह ऐसे समय पर हो रहा है जब बनारस में कल से गंगा महोत्सव शुरू हो रहा है तथा 5 नवम्बर को देव दीपावली का आयोजन होगा आप सब इसमें उपस्थित हों ताकि आप नयी काशी को अच्छे से महसूस कर सकें। उन्होंने सोसाइटी से जुड़े लोगों के प्रति भी धन्यवाद दिया कि किस प्रकार निर्धारित समय में उन्होंने कार्यों को पूरा किया है, उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी अच्छे कार्य में उनके साथ खड़ी है। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बताते चलें कि श्री काशी नट्टुकोट्टई नगर सत्रम प्रबंधन सोसाइटी ने 60 करोड़ रुपये की लागत से 140 कमरों वाला 10 मंजिला सत्रम भवन बनवाया है। वाराणसी में सोसाइटी द्वारा निर्मित यह दूसरा सत्रम है और इसका उद्देश्य आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करना तथा युवा पीढ़ी को इस पवित्र नगरी की यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित करना है। यह पहल "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की भावना में गहरे काशी-तमिल संबंध का प्रतीक है, जो काशी और तमिलनाडु के बीच सदियों पुराने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक संबंधों को दर्शाती है।
कार्यक्रम में प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, तमिलनाडु सरकार के मंत्री एस. रघुपति, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, एमएलसी राय धर्मेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल, मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह, श्रीकाशी नाटकोट्टई के अध्यक्ष एल नारायणन, अभिरामी रामानाथन, एमई एमआर मुथाई, एस कदिरेसन, डॉ सोलार नचित्तन समेत संबंधित अधिकारी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर उप राष्ट्रपति का अंगवस्त्रम एवं बुके देकर उत्तर प्रदेश एवं काशी के प्रथम आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात् उप राष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ श्री काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर शांति, समृद्धि और सभी की भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित अन्नपूर्णी अम्मन देवी मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इस दौरान उप राष्ट्रपति श्री काशी विश्वनाथ धाम की भव्यता को देख अभिभूत दिखे।
