RS Shivmurti

श्रावण मास में काशी अनुपूर्णेश्वरी का हुआ हरियाली श्रृंगार

खबर को शेयर करे

सावन के पूर्णिमा तिथि पर देवी अन्नपूर्णा का हुआ श्रृंगार

वाराणसी:सावन के पूर्णिमा तिथि पर भगवती अन्नपूर्णा का हरियाली श्रृंगार किया गया। इस दौरान मंदिर प्रांगण समेत पूरे परिसर को सुगंधित पुष्पों और विद्युत झालरों से सजाया गया।
माता के गर्भगृह को रातरानी,बेला, गुलाब,गेंदा, अशोक और कामिनी की पत्तियों से सजाया गया था।
मध्याह्न भोग आरती के बाद से झांकी दर्शन सुरू हुआ जो देर रात मंदिर कपाट बंद होने तक तक चलता रहा।मंदिर प्रबंधन काशी मिश्रा ने बताया कि सुबह मंगल बेला में महंत शंकर पूरी ने माता को पंचामृत स्नान कराया गया। इसके बाद उनका श्रृंगार किया गया। उसके बाद आम भक्तों के दर्शन के लिए माता का कपाट खोल दिया गया।
मंदिर के महंत ने शाम को माता की विशेष आरती की। इसके बाद माता को भोग लगाया गया, भक्तों में प्रसाद स्वरूप वितरित किया गया।

इसे भी पढ़े -  बाबा काल भैरव की सजी हिम श्रृंगार की झांंकी
Jamuna college
Aditya