RS Shivmurti

महेशपुर में हिंदू नववर्ष पर निकली कलश यात्रा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

महेशपुर में हिंदू नववर्ष पर निकली कलश यात्रा

RS Shivmurti


वाराणसी।लहरतारा,महेशपुर स्थित पूज्य प्रेमदास बाल संस्कार आश्रम से सोमवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हिन्दू नववर्ष के स्वागत में मंगल कलश यात्रा निकाली गई।यह यात्रा सर्व समाज की महिलाओं द्वारा संतों के सानिध्य में निकाली गई।यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या,पातालपुरी पीठाधीश्वर महंत श्री
बालकदास,अवकाशप्राप्त एडीएम प्रशासन शीतला प्रसाद यादव,उद्यमी राजेश भाटिया,नंदलाल,ज्ञानचन्द्र पटेल,पिंटू यादव,मयंक,रामविलास इत्यादि लोग शामिल रहे।इस अवसर पर हिंदू समाज के लोगों के द्वारा सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर शोभा यात्रा निकाल महेशपुर,चाँदपुर,शिवदासपुर का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान जगह-जगह शोभा यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया।शोभा यात्रा में सम्मिलित बालिकाओं और महिलाओं को हिंदू समाज के लोगों के द्वारा शरबत पिलाया गया।

इसे भी पढ़े -  थाना चौरी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
Jamuna college
Aditya