RS Shivmurti

कबाड़ की दुकान में लगी आग

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र स्थित कटेसर गुलाब कोठी के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान में भीषण आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। आग इतनी भयानक थी कि उसने कुछ ही समय में पूरे इलाके को अपने चपेट में ले लिया।

RS Shivmurti

फायर ब्रिगेड की टीम ने लगातार एक घंटे से अधिक समय तक मेहनत करते हुए आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश की। आग की लपटों और धुएं के कारण आसपास के लोगों में भी अफरा-तफरी मच गई। दुकान में रखे कबाड़ और अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण आग तेजी से फैली। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पूरी सतर्कता और सावधानी से काम करते हुए आग को फैलने से रोका और आसपास के अन्य दुकानों और घरों को सुरक्षित किया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  शाम 7 बजे से शुरू होगा सारनाथ का लाइट एंड साउंड शो
Jamuna college
Aditya