RS Shivmurti

मिर्जामुराद पुलिस और वाराणसी एसओजी की संयुक्त टीम ने मिर्जामुराद थाना क्षेत्र से गांजा तस्करी में लिप्त 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

पकड़े गए तस्करों के पास से 403 किलो गांजा , एक ट्रक और एक चार पहिया वाहन बरामद

RS Shivmurti

पकड़े गए अभियुक्तों में से 4 बिहार और 1 वाराणसी के रहने वाला है

आलू की बोरियों के बीच छिपाया गया था गांजा

डीसीपी गोमती मनीष शाण्डिल्य और डीसीपी क्राइम चन्द्रकांत मीणा ने मीडिया के सामने किया मामले का खुलासा

पकड़े गए बदमाशो को पुलिस रिमांड पर लेकर करेगी पूछताछ

मिर्जामुराद थाना प्रभारी आनंद चौरसिया और एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र और उनकी टीम को मिली सफलता

डीसीपी गोमती मनीष शांडिल्य ने टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की

इसे भी पढ़े -  भाजपाई सत्ताधीश दे रहे बलात्कारियों को संरक्षण, दुष्कर्मियों को मिले कठोर सजा: आशुतोष सिन्हा एमएलसी।
Jamuna college
Aditya