राजातालाब फाटक बंद होने से टोली से बिछड़ा कांवरिया,बाजार में वर्ग विशेष के युवकों ने की मारपीट
वाराणसी जिले के राजातालाब थाना क्षेत्र के राजातालाब-जनसा मार्ग पर सोमवार को उस वक्त तनाव की स्थिति बन गई जब एक कांवरिया के साथ राजातालाब बाजार क्षेत्र में मारपीट की घटना हुई। जानकारी के अनुसार घायल युवक शुभम यादव,निवासी जंसा, अदलपुर से जल लेकर अपनी टोली के साथ जंसा की ओर लौट रहा था। इसी बीच राजातालाब फाटक बंद होने की वजह से वह बाकी टोली से आगे निकल गया।
बताया गया कि बाजार में आगे निकल चुके शुभम यादव पर वर्ग विशेष के कुछ युवकों ने हमला कर दिया और मारपीट की। जैसे ही यह जानकारी अन्य कांवरियों को मिली उन्होंने आक्रोश में आकर जंसा-राजातालाब मार्ग को जाम कर दिया।वही जाम लगते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए करीब 5 मिनट में जाम को हटवाया। इस दौरान मौके पर पहुंचे डीसीपी गोमती जोन ने स्वयं स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में कुछ हिंदू संगठनों के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर नारेबाजी की। पुलिस ने मौके से एक हिंदू नेता को एहतियातन हिरासत में ले लिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पूरे इलाके में एहतियातन अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। घायल कांवरिया का प्राथमिक उपचार कराया गया है। जहां प्रशासनिक स्तर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जा रही है।वही अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।